पंचायत सहायक का आवेदन कैसे करें
उत्तर प्रदेश में कुल 58189 ग्राम पंचायते हैं। 21 जुलाई 2021 को हुई कैबिनेट की बैठक में माननीय मुख्यमंत्री जी ने ग्राम पंचायतों में 58189 पंचायत सहायक की नियुक्ति का फैसला लिया।यह पंचायत सहायक ग्राम पंचायत के सचिवालय में तैनात होंगे । अब आम ग्रामीण को अपने छोटे मोटे कार्य के लिये ब्लॉक के चक्कर लगाने से छुट्टी मिलेगी क्योंकि गांव के सचिवालय में उसे तमाम योजनाओं की जानकारियां व अन्य कार्य आसानी से हो सकेंगे।
पंचायत सहायक के आवेदन कैसे करें उस सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी आगे दी जा रही है
आवेदन प्रारम्भ तिथि - 2 अगस्त 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 17 अगस्त 2021
पंचायत सहायक /एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के चयन की प्रक्रिया-
- ग्राम पंचायत 30 जुलाई से 1 अगस्त तक डुगडुगी या मुनादी द्वारा ग्राम वासियों को पंचायत सहायक के आवेदन की सूचना देगी।
- ग्राम पंचायत मुनादी या डुगडुगी के अतिरिक्त ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पट्ट पर इसके आवदेन सम्बन्धी समस्त सूचनाएं प्रकाशित करवाएगी।
- 2 अगस्त से 17 अगस्त तक 18 से 40 वर्ष आयु सीमा का अर्हता प्राप्त कोई भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है।
- अभ्यर्थी की योग्यता इंटरमीडिएट पास होनी चाहिए।
- जिस ग्राम में प्रधान की जो सीट आरक्षित है उस ग्राम में पंचायत सहायक की सीट भी वही आरक्षित रहेगी।जैसे फला ग्राम पंचायत में ओबीसी वर्ग का प्रधान है तो उस ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक के पद के लिये ओबीसी वर्ग का ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है।
- एक सादे कागज पर अभ्यर्थी अपना नाम पता शैक्षिक योग्यता भरकर व जाति प्रमाण पत्र संलग्न कर आवेदन जमा कर सकता है।
- आवेदन पत्र पंचायत 2 अगस्त से 17 अगस्त तक पंचायत कार्यालय या खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय या जिला पंचायतीराज अधिकारी के कार्यालय में जमा किया जा सकता है।
- 18 अगस्त से 23 अगस्त तक खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय व जिला पंचायतीराज कार्यालय द्वारा प्राप्त समस्त आवेदन ग्राम पंचायत को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
- 24 से 31 अगस्त तक ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति समस्त आवेदनों पर विचार करेगी ।हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकों को जोड़कर मेरिट तैयार कर एक श्रेष्ठता सूची तैयार करेगी।जैसे ग्राम पंचायत में हुये आवेदनों में सबसे अधिक अंक प्राप्त अभ्यर्थी प्रथम नम्बर पर, दूसरे नम्बर पर उससे कम अंक प्राप्त अभ्यर्थी ।इसी तरह से एक श्रेष्ठता सूची ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति तैयार कर लेगी ।
- 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक प्रशासनिक समिति श्रेष्ठता सूची को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला समिति के समक्ष भेजेगी ।जिला समिति श्रेष्ठता सूची का परीक्षण करेगी तदुपरान्त उसे संस्तुति प्रदान करेगी।
- 8 से 10 सितंबर तक ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत सहायक का नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा।
प्रशासनिक समिति जानने के लिये नीचे प्रशासनिक समिति क्या है पर क्लिक करें
प्रशासनिक समिति क्या है
पंचायत सहायक /एकाउंटेंट कम डाटा इंट्री आपरेटर हेतु अर्हता -
- अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम न हो व 40 वर्ष से अधिक न हो ।
- न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट पास हो।
- अभ्यर्थी को उसी ग्राम पंचायत का मूल निवासी होना चाहिए।
आरक्षण-
जिस ग्राम पंचायत में प्रधान पद की जो सीट आरक्षित है उस ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक की भी वही सीट आरक्षित रहेगी।जैसे -
प्रधान पद - पंचायत सहायक पद
सामान्य - सामान्य
ओबीसी- ओबीसी
एससी- एससी
एसटी- एसटी
महिला- महिला
कोविड 19 से मृतक के परिवारीजन हेतु प्रावधान -
ग्राम पंचायत में कोविड 19 से मृत व्यक्ति के परिवार से उसके पति या पत्नी ,अविवाहित पुत्री ,पुत्र,विधवा पुत्री ,विधवा माता,अविवाहित भाई ,अविवाहित बहन को जो ग्राम पंचायत की आरक्षण सूची को पूरा करते हों व इंटरमीडिएट परीक्षा पास हो को चयनित किया जाएगा।किसी सामान्य श्रेणी की ग्राम पंचायत में कोविड 19 से हुई मृत्यु का लाभ सामान्य श्रेणी के परिवार को ही दिया जाएगा।
यदि एक ग्राम पंचायत में एक से अधिक कोविड 19 से मृतकों के परिवार से आवेदन होते हैं तो उस दशा में श्रेष्ठता सूची तैयार कर चयन किया जाएगा।
मानदेय -
संविदा पर तैनात हुए पंचायत सहायक / एकाउंटेंट कम डाटा इंट्री आपरेटर का वेतन प्रतिमाह 6000 रुपये होगा ।जिसे ग्राम पंचायत वित्त आयोग की धनराशि ,ग्राम निधि या अन्य योजनांतर्गत धनराशि से प्रदान करेगी।
पंचायत सहायक /एकाउंटेंट कम डाटा इंट्री आपरेटर के कार्य -
- पंचायत सहायक /एकाउंटेंट कम डाटा इंट्री आपरेटर ग्राम पंचायत सचिवालय को नियमित रूप से खोलने व संचालित करने के लिये जिम्मेदार होंगे।
- पंचायत सहायक को ग्राम पंचायत की वार्षिक कार्य योजना की ऑनलाइन इंट्री ,विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लाभार्थियों की योजनाओं के बारे में सूचना ऑनलाईन अपने कंप्यूटर पर मेंटेन करनी होगी।
- ग्राम पंचायत में क्रियान्वित समस्त योजनाओं की जानकारी जैसे योजना ,पात्रता एवम लाभार्थी आदि की जानकारी अपने कंप्यूटर में अद्यतन रखनी होगी।
- ग्राम पंचायत में किसी भी योजना के बारे में पात्र व्यक्तियों को योजना के सम्बंध में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
- यदि ग्राम पंचायत में कोई व्यक्ति किसी योजना के सम्बंध में जानकारी चाहता है या इंटरनेट का उपयोग करना चाहता है तो उसे सहयोग प्रदान किया जाएगा।
- पंचायत सहायक को ग्राम पंचायत की समस्त बैठकों में सम्मिलित होना पड़ेगा व ग्राम प्रधान के निर्देशानुसार कार्यवाही करेगा।
पंचायत सहायक सविंदा के रूप में कार्य करेगा -
ग्राम पंचायत चयनित पंचायत सहायक की सेवा 1 वर्ष की संविदा पर प्राप्त कर सकेगी।ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक संविदा सम्बन्धी अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे।हस्ताक्षरित अनुबंध पत्र की एक प्रतिलिपि जिला पंचायतीराज कार्यालय को भेजी जाएगी।एक वर्ष की अवधि की संविदा समाप्त होने के बाद पुनः चयन पूर्व चयन प्रक्रिया के माध्यम से ही किया जाएगा। साथ ही यह भी प्रावधान किया गया है कि यदि पंचायत सहायक की सेवाएं संतोषजनक रही हैं तो ग्राम पंचायत ग्राम सभा की खुली बैठक में संविदा का नवीनीकरण प्रस्ताव लाकर पंचायत सहायक की सेवाओं को अधिकतम दो वर्ष के लिए बढ़ा सकती है।
1 टिप्पणियाँ:
Click here for टिप्पणियाँजी धन्यवाद आपने बहुत अच्छी जानकारी दी
ConversionConversion EmoticonEmoticon